मूवी

अक्षय कुमार की फ़िल्म गोरखा का पोस्टर हुआ लॉन्च

Published

on

 

THE NEWS FRAME

बॉलीवुड : शुक्रवार 15 अक्टूबर, 2021

अक्षय कुमार प्रस्तुत कलर येलो प्रोडक्शन्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से आ रहा है- गोरखा।

बॉलीवुड के डेसिंग खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार की यह बेहतरीन फ़िल्म होने जा रही है। यह फ़िल्म महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन से प्रेरणा लेकर बनाई गई है। 

इस फिल्म के निर्देशक (Directed By) – संजय पूरन सिंह चौहान, लेखक (Written By) – नीरज यादव और निर्माता (Produced By) – आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा हैं।

इस फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है-

“कभी-कभी आपके सामने इतनी प्रेरक कहानियां आती हैं कि आप उन्हें बनाना ही चाहते हैं।”

“गोरखा – महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर ऐसी ही एक फिल्म है।  एक आइकन की भूमिका निभाने और इस विशेष फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित।”

पोस्टर देखकर ही लगता है यह फिल्म एक देशभक्त सिपाही के जीवन पर आधारित है। अब यह फिल्म लोगों को कितना भायेगी यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम हो पाएगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version