झारखंड

अंजुमन इस्लामिया सचिव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ कंबल वितरण

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार) : अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर के सचिव बैरम खान व उनके सहयोगियों के तरफ से मुस्लिम ग्रामीण क्षेत्रों में सीमिदीरी, आजादबस्ती, चोंगासाई, मंडल साईं के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। सचिव बैरम खान ने कहा कि ठंड का समय चल रहा है और जरूरतमंद का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। हमारी कोशिश है की पहले चरण के बाद दुसरे चरण में बाकी क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों का चुनाव करके उनके घरों तक कंबल वितरण किया जाएगा।

शहर के संपन्न लोगों से गुजारिश है कि अपने आसपास के क्षेत्र में जो जरूरतमंद लोग हैं उनका ख्याल रखें। कंबल वितरण में शादिक हुसैन, मलिक, रहमत अली, काविश रज़ा, वसीम रज़ा, इकरामुल हक, तारिक़ सुल्तान, आदि का भरपूर सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : लाखों कमाने के लिए इस देश में करें मैनेजर पोस्ट की जॉब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version