झारखंड

अंजुमन इस्लामिया का भवन निर्माण करायेंगे विधायक सुखराम उरांव

Published

on

विधायक को मांगपत्र सौंपते अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी

चक्रधरपुर (जय कुमार): सोमवार को अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के पांचों निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ एक शिष्ट मंडल विधायक सुखराम उरांव से उनके बनमालीपुर स्थित आवास में मिलाकात की. मुलाकात के दौरान एक मेमोरेंडम सौंप कर अंजुमन इस्लामिया को संचालित करने के लिए एक भवन निर्माण की अपील की गई. विधायक श्री उरांव ने आवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व ही जब 17 सितंबर 2023 को अंजुमन इस्लामिया के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जा रही थी, तब हमने अंजुमन कार्यालय संचालित करने के लिए भवन निर्माण कराने की घोषणा किया था.

अंजुमन के पदाधिकारियों द्वारा जमीन चिंहित कर मुझे सूचित किया गया है, मेरी कोशिश होगी कि निकट भविष्य में ही भवन का निर्माण कराया जाए. अंजुमन इस्लामिया द्वारा सौंपे गये मेमोरंडम में कहा गया है कि अंजुमन इस्लामिया को एक अपना भवन की आवश्यकता है. विधायक श्री उरांव ने समाज से वादा भी किया थे. अंजुमन इस्लामिया की टीम विधायक सुखराम उरांव से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके जन्मदिन दिवस की मुबारकबाद भी दिये. फूलों का बुके एवं केक खिलाकर जन्मदिन पर उनके राजनीति जीवन को शिखर तक पहुंचने की दुआएं दी गईं.

Read More : क्या फिर लगेगा लॉकडाउन! भारत में मिला खतरनाक HMP वायरस। जानें यह कोरोना वायरस से कितना भयंकर है।

शिष्टमंडल में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, सचिव बैरम खान, उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन, सह सचिव सद्दाम हुसैन, कोषाध्यक्ष तौकीर रजा, मुजाहिद हुसैन, कैसर हुसैन, तारिक सुल्तान आदि मौजूद रहे. अंजुमन इस्लामिया का मिलन समारोह 18 जनवरी को अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपूर का 18 जनवरी को मिलन समारोह होगा. जिस में अंजुमन इस्लामिया के सभी निर्वाचित पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति, सलाहकार समिति के सदस्य, पूर्व चुनाव कमीशन के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे. उक्त मिलन समारोह में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version