जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 28/09/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जशन ए ईद मिलाद उन नबी सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के मौके पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन आजाद मैरिज हॉल में किया गया।इस ब्लड डोनेशन कैंप में 135 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हितायतुला खान एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जावेद अख्तर खान, करीम सीटी कालेज के प्रिन्सिपल मोहम्मद रेयाज़, समाजसेवी हाजी इलियास खान, इमाम इस्लाम मस्जिद फरीद सिवनी, हेड मास्टर रिजवान अहमद, ब्रह्मानंद के सीनियर नेप्रोलॉजिस्ट डॉक्टर वहीद खान, करी असलम रब्बानी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक सुरेश प्रसाद यादव, अफताब आलम, हाजी इब्राहिम, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के हमीद रज़ा खान, शमीम अहमद शाफो भाई, अंतराष्ट्रीय कवि असलम बदर, झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे, शुक्ला, श्रीवास्तव, कबीरिया स्कूल के सचिव अब्दुल अलीम, कैसर ने उपस्थित होकर रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाया और मुख्य अतिथि हिदायतुल्लाह खान ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किया गया सामाजिक कार्य की सराहना की और कहां के बिना किसी भेदभाव के समाज के लिए काम करती आ रही है।
आपको बता दें की ब्लड डोनेशन जैसे काम जो की इंसान की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका रखती है उसको उपलब्ध करना सबसे बड़े दान में से एक है, ने कहा के संस्था द्वारा आम जनता के सहायता के लिए जब भी डॉक्टरों की जरूरत होगी तो हमारी संस्था मौजूद रहेगी ताकि लोगों की मदद हो सके। इस शिविर में सबसे पहले दुर्गा पूजा समिति के अभिनव कुमार सिन्हा ने रक्त दान किया। राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के महबूब आलम जो के उत्तर प्रदेश से आए थे, जिनकी उम्र केवल 18 वर्ष थी। उन्होंने भी कम उम्र में रक्तदान किया। साथ ही 12 महिलाओं ने भी रक्तदान दिया। सबसे ज्यादा उम्र की 63 साल शमीउज्ज जमा के धातकीडीह निवासी ने रक्त दान किया। संस्था आगे भी शहर में इस तरह के शिविर का आयोजन करेगी।
आज के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अभिभावक सैयद आसिफ अख्तर, मतिनुल हक अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन के साजिद परवेज, अज़ीज़ हसनैन, नादिर खान, शाहिद परवेज, अफताब आलम, फिरोज आलम, परवेज साजु, तबरेज आलम, मोहम्मद नफीस, अयूब आलम, शमशाद बेगम, शहनाज बेगम, नसीमा बानो खास तौर से उपस्थित थे, जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। सभा का संचालन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने किया।