झारखंड

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोनारी क्षेत्र में जुलूस कॉफी शांति पूर्वक तरीके से हुआ संपन्न।

Published

on

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 28 सितंबर 2023 ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोनारी शांति समिति के सदस्य और सोनारी थाना के पदाधिकारी ने मिलकर सोनारी एयरपोर्ट/टाटा क्लब चौक, सर्किट हाउस/भूतनाथ मंदिर चौक और मरीन ड्राइव/ डाबो पुल मे सुबह से मौजूद रहकर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को बहुत ही शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। 

सोनारी थाना के प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों ने मिलकर ट्रैफिक नियमों को मध्य नजर रखते हुए रशष ड्राइविंग,ओवर स्पीड ड्राइविंग और शोर मचाते हुये ड्राइविंग पर पुरी तरह से सोनारी के तीनों क्षेत्र में अंकुश लगाए हुए थे, जीस चलते सोनारी क्षेत्र में जुलूस कॉफी शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ, सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू जी और सोनारी थाना प्रभारी श्री विष्णु रावत जी ने खुद आकर तीनों क्षेत्र में मौजूद शांति समिति के सभी सदस्यों का अभिनंदन और आभार प्रकट किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version