TNF News

सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा फाईनल में, रवि विरहोर ने छः गेंदों पर 6 छक्के लगाए

Published

on

चाईबासा (जय कुमार): 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे सुपर डिवीजन मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवि विरहोर ने धुआँधार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मात्र 19 गेंदों पर 64 रन ठोके और अंत तक आउट नहीं हुआ। मजेदार बात ये कि इसने 17वां ओवर फेकने आए सोहम मैती के ओवर में लगातार 6 गेंदों पर छः छक्के लगाए। राजीव सिंह मुंडा ने भी 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Read More ;  Operation Sindoor की गूंज और भारतीय सेना का पराक्रम: जमशेदपुर में निकाली गई गौरवमयी तिरंगा रैली

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए वी पब्लिक स्कूल ने कप्तान हितेश वैद्य एवं सोहम मैती की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बीस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हितेष वैद्य ने दस चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 71 तथा सोहम मैती ने छः चौके की मदद से 49 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 127 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर जीत की पटकथा लिख दी। हलांकि मैच के अंतिम गेंद पर डी ए वी को जीत के लिए एक रनों की आवश्यकता थी और ऐसा लग रहा था कि मैच टाई न हो जाए परंतु विकेटकीपर की चूक का फायदा उठाकर दोनों बल्लेबाजों ने एक रन चुरा कर टीम को जीत दिला दी।

सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version