वर्ल्ड

रैट किलर – बना टूथपेस्ट। जिसके इस्तेमाल से एक जवान लड़की की जान चली गई।

Published

on


Mumbai : मंगलवार 14 सितंबर, 2021

चूहे मारने वाली दवा (रैट किलर) का इस्तेमाल टूथपेस्ट के तौर पर करने के कारण मुंबई के धारावी क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय अफसाना खान की मौत हो गई है। 

बता दें कि यह घटना 12 सितंबर की सुबह की है जब हमेशा की तरह अफसाना ब्रश करने के लिए उठी और ब्रश में टूथपेस्ट लगाया। नींद की झोंक में उसने टूथपेस्ट की जगह पास रखी चूहे मारने वाली ट्यूब को ब्रश में लगा लिया और उससे दांत मांजने की कोशिश की लेकिन कुछ ही पलों में उसे अहसास हो चुका था कि कुछ गड़बड़ हो गई है। पेस्ट का स्वाद और गंध बदला बदला सा था। उसे समझते देर न लगी कि उसने पास रखे चूहे मारने वाली ट्यूब को ब्रश में लगा लिया है। 

अब उसने आनन-फानन में मुँह को जल्दी-जल्दी साफ करना आरम्भ किया ताकि रैट किलर का जहर मुँह से हट जाए लेकिन इस कोशिश में जहर ने अपना काम करना आरम्भ कर दिया था। उसे बाथरूम में ही चक्कर आने लगे। 

यह अनहोनी उसने घर में किसी से नहीं बताई। उसे यह डर था कि किसी से कहने पर उसे डांट या मार मिलेगी। इसलिए उसने यह बात सबसे छुपाई। लेकिन जहर उसके शरीर में फैलता गया। उसके पेट में तेज दर्द और बेचैनी महसूस होने लगी, जिसे ठीक करने के लिए उसने दर्द वाली मेडिसिन ली। लेकिन कोई राहत नहीं मिली। उसकी तबियत लगातार बिगड़ती चली गई। दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाने पर उसने अपनी मां को चिल्ला कर बुलाया और सारी घटना बता दी। परिवार के सदस्यों ने उसे तत्काल इलाज के लिए मुंबई के सर जेजे अस्पताल ले गए।जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।हालांकि डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया।

पढ़ें खास खबर– 

ब्रिटेन में हुआ करिश्मा! मात्र 2 महीने की गर्भवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म।

संभोग की तीव्रता और नशे में उसने अपनी प्रेमिका का गला घोंट दिया। जानें, लंदन में घटी एक सच्ची घटना, क्राइम डायरी से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version