जमशेदपुर | झारखण्ड
माननीय लोकसभा सांसद, जमशेदपुर श्री विद्युत वरण महतो ने एग्री स्मार्ट विलेज का किया उद्घाटन
एग्री स्मार्ट ग्राम योजना की परिकल्पना राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना साबित हो रही है। माननीय लोकसभा एवं विधानसभा सदस्यों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के किसी एक गाँव को एग्री स्मार्ट विलेज के रूप में चयन किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला में माननीय लोकसभा सदस्य, जमशेदपुर श्री विद्युत वरण महतो के द्वारा पटमदा प्रखण्ड के खेडुआ पंचायत के खेडुआ ग्राम का चयन एग्री स्मार्ट विलेज के रूप में किया गया है जिसका उद्घाटन दिनांक 09.09.2023 को माननीय लोकसभा सांसद द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन खेडुआ हरि मंदिर प्रांगण में किया गया एवं एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (Community Resource Person) का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया।
क्या है एग्री स्मार्ट ग्राम योजना
एग्री स्मार्ट ग्राम योजना की परिकल्पना माननीय सांसदों और विधायकों द्वारा अनुशंसित ग्रामों में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल रूप से चलाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली संस्थागत व्यवस्था सुनिश्चित कर कृषि विकास की चुनौतियों को दूर करने के लिए किया गया है। एग्री स्मार्ट ग्राम को विभाग अन्तर्गत संचालित सभी राज्य प्रायोजित एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
कृषि, उद्यान, मत्स्य, गव्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषकोपयोगी गतिविधियों का अभिसरण कर चयनित ग्राम के किसानों को लाभान्वित किये जायेंगे।
जिला में कुल 5 एग्री स्मार्ट विलेज
जमशेदपुर लोकसभा अन्तर्गत माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो के द्वारा पटमदा प्रखण्ड अन्तर्गत खेडुआ पंचायत के खेडुआ गांव का चयन किया गया है, इसके अलावे पोटका विधानसभा के सदस्य श्री संजीब सरदार द्वारा डोमजुड़ी पंचायत का खुर्शी गांव, घाटशिला विधानसभा सदस्य श्री रामदास सोरेन के द्वारा मुसाबनी प्रखण्ड के गोहला पंचायत में देवली गांव, बहरागोड़ा विधानसभा सदस्य श्री समीर मोहन्ती के द्वारा चाकुलिया के जुगीतोपा पंचायत के मुड़ाठाकुरा गांव और जुगसलाई विधानसभा सदस्य श्री मंगल कालिन्दी के द्वारा बोड़ाम के पहाड़पुर ग्राम पंचायत का एग्री स्मार्ट ग्राम हेतु चयन किया गया है।
योजना का उद्देश्य
कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र से संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास, आजीविका संवर्धन कृषि बैंकिंग और योजनाओं से संबंधित सेवाओं के माध्यम से त्वरित एवं समेकित विकास का कार्य इस योजना के माध्यम से होगा । ग्राम स्तर पर संस्थागत व्यवस्था के माध्यम से विभागीय योजनाओं की कृषकों के दरवाजे तक पहुँचाया जाएगा।कृषकों की सहभागिता से विभागीय कार्यक्रमों और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ हर घर के व्यक्ति को होगा।
कृषि, उद्यान, मत्स्य, गव्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित सभी राज्य योजनाओं एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की विभिन्न किसानोपयोगी गतिविधियों का गाँव स्तर पर पहुँच और कर्त्वजेंस कर सफल क्रियान्वन सुनिश्चित किया जाएगा।
योजना का संचालन हेतु टीम गठित
योजना के संचालन के लिए एग्री स्मार्ट विलेज समिति, प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति, जिला स्तरीय समन्वय समिति, राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित है जिनके मार्गदर्शन में चयनित ग्राम के सर्वांगीण विकास की गाथा लिखी जाएगी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामवासी, पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, आत्मा कर्मी, एग्री क्लीनिक के कर्मी समेत अन्य उपस्थित हुए।