चाईबासा (जय कुमार): झारखंड विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष श्री समीर कुमार महांथी-एस.वी.एस. झारखंड की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य श्री समरी लाल-एस.वी.एस. झारखंड एवं जिला उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीना एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर स्थित संसद भवन, चाईबासा के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए समिति अध्यक्ष ने विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों एवं योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान समिति सदस्य ने डिटेक्टर क्लॉज के अंतर्गत पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा प्राप्त अद्यतन कार्रवाई रिपोर्ट एवं क्रियान्वित योजनाओं की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय पदाधिकारी से जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस क्रम में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ने जिले के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे क्रियाकलापों सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदनों की भी समीक्षा की।उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी-सारंडा/चाईबासा, अपर उपायुक्त एवं विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।