जमशेदपुर | झारखण्ड
सिविल सर्जन के निदेशानुसार श्री दिलीप कुमार जिला डाटा प्रबंधक द्वारा आज दिनांक 02.06.23 को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में सभी ए०एन०एम० को अनमोल ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया I जिसमें बताया गया कि योग्य दंपत्ति का रजिस्ट्रेशन एक बार अनमोल ऐप में किया जाना है।
तत्पश्चात उन्हें एक आर०सी०एच० आई०डी० प्राप्त होता है। जब कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो इसी आर०सी०एच० आई०डी० से उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा को अद्यतन किया जाता है। गर्भवती महिला को मिलने वाली टीडी-1, टीडी-2 का टीकाकरण तथा आई०एफ०ए० की गोली एवं कैल्शियम की गोली आदि का डिजिटल डाटा का संधारण इसी अनमोल ऐप पर किया जाना है। प्रसव से पूर्व एवं प्रसव के पश्चात् मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी ऐप में दर्ज़ जाती है। साथ ही HMIS का मासिक प्रतिवेदन श्री मयंक कुमार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा जाँच करते हुए ए०एन०एम० से लिया गया. जिसे संकलित कर राज्य मुख्यालय एवं नीति आयोग का प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षण में मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्री सुशील कुमार प्रखंड लेखा प्रबंधक, सुशीला कुमारी प्रभारी प्रखंड डाटा प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।