जमशेदपुर | झारखण्ड
स्थानीय समस्याओं की पहचान एवं निदान में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका। 6 दिवसीय प्रखंडवार मुखिया सम्मेलन कार्यक्रम के दूसरे दिन पटमदा व पोटका प्रखण्ड के प्रमुख तथा मुखियागण के साथ समाहरणालय में सम्मेलन आयोजित
सरकार द्वारा संचालित सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रखंडवार 6 दिवसीय प्रमुख एवं मुखियागणों का उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजना किया जा रहा है। इसी आलोक में दिनांक 02.06.2023 को पटमदा एवं पोटका प्रखंड के प्रमुख एवं मुखियागण समाहरणालय सभागार में आयोजित मुखिया सम्मेलन कार्यक्रम में आज शामिल हुए।
सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अपनी भगौलिक क्षेत्र की परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए विकास योजना बनाये एवं उनका क्रियान्वयन करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आप सभी प्रमुख एवं मुखियागणों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पदाधिकारियों के साथ साथ आप सभी जन प्रतिनिधियों का भी संयुक्त दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति के पास पहुंचे, आप भी लोक सेवक हैं। आपका भी जनता के प्रति उतरदायित्व है। आप अपने पंचायत स्तर पर देखे कि आंगनबाड़ी ससमय खुल रहे हैं कि नहीं, सेविका सहायिका समय पर आ रही है कि नहीं, राशन दुकान समय पर खुल रहे है कि नहीं।
प्रमुख एवं मुखियागणों को संबोधित करते हुए निदेशक एन.ई.पी ने कहा कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ जनता को कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करना भी आपका दायित्व है। निदेशक डी.आर.डी.ए ने कहा कि पूर्व में भी इस तरह का उनमुखीकरण कार्यक्रम किया गया था, किन्तु अपेक्षित परिणाम नहीं आने के कारण पुनः इस तरह का उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जा रही है यथा – मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पेयजल एवम स्वछता विभाग, बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मत्स्य पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, श्रमाधान, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना, उद्यान विभाग आदि से संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मुखियागण द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सभी मुखियागण को प्राथमिकता के आधार पर पंचायत अन्तर्गत सभी खराब पड़े जलमीनार की मरम्मती करने एवं ऑगनबाड़ी/स्कूल आदि में पेयजल की व्यवस्था करने, पंचायत में प्राप्त 15वें वित्त की राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत व्यय करने एवं जी.पी.डी.पी. अन्तर्गत 2023-24 की योजनाओं को ससमय पोर्टल पर अपलोड करवाने हेतु निदेश भी दिया गया।
बैठक में डायरेक्टर डी.आर.डी.ए, डायरेक्टर एन.ई.पी., जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, बिजली विभाग/पेयजल एवं स्वच्छता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड के मुखियागण आदि उपस्थित हुए।
प्रमुख एवं मुखियागण ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस उनमुखी कार्यक्रम के लिए अपना धन्यवाद ज्ञापन किया, और जिला प्रशासन से अपील किया कि इस प्रकार के उन्मुखी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए।
प्रखंडवार कार्यक्रम इस प्रकार है :-
दिनांक 02.06.2023 को पोटका एवं पटमदा
दिनांक 05.06.2023 को घाटशिला एवं धालभूमगढ़
दिनांक 07.06.2023 को मुसाबनी एवं डुमरिया
दिनांक 09.06.2023 को बहरागोड़ा तथा
दिनांक 12.06.2023 को चाकुलिया एवं गुड़ाबान्दा के सभी प्रमुख एवं मुखियागण उनमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।