झारखंड

ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के तेजी से विस्तार करने सहित जनहित के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

Published

on

  • जद (यू) की बैठक पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड में संपन्न हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के तेजी से विस्तार करने सहित जनहित के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) की महत्वपूर्ण बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष श्री नवीन गिरी की अध्यक्षता में मुसाबनी न्यू कॉलोनी में आयोजित हुई.

बैठक में मुख्य रूप से जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव शामिल हुए. श्री श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न प्रखंडों में संगठन का तेजी से विस्तार करते हुए युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं ओबीसी मोर्चा का गठन करना है.

श्री श्रीवास्तव ने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की वे जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आवाज अपनी बुलंद करे. जनता तक केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करे. राज्य सरकार की भी जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाए. माइंस में रोजगार में हो रही अनियमितता के खिलाफ माइंस प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए बिगुल फूंकने का कार्य करे.

Read More :  ADLS सनसाइन स्कूल पर BPL छात्रों से हर वर्ष प्रमाण पत्र व शुल्क मांगने का आरोप

जद (यू) युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए. जद (यू) महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा ने कहा कि विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन से बड़ी संख्या में लोग वंचित है. सरकार इनलोगों को नियमित पेंशन नहीं दे पा रही है. इन्हें इसके लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. जद (यू) जिला उपाध्यक्ष श्री गणेश नायर ने कहा कि प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में उपरोक्त समस्याओं के संबंध में संबंधित थानों ,सीओ एवं बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिलाउपाध्यक्ष गणेश नायर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अमृता मिश्रा, संगठन समन्वयक विजय सिंह, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष शुभम सोनी एवं मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष नवीन गिरी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य अजय पांडा उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version