Jamshedpur : बृहस्पतिवार 30 जून, 2022
कारगिल द्रास यात्रा 2022 में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि आज सुबह 6.35 पर टाटानगर से पुरषोत्तम एक्सप्रेस से रवाना हुवे। स्टेशन पर पहले से ही सैकड़ों शहर वासी हाथों फूल माला लेकर इंतजार कर रहे थे। भारत माता की जय और बन्दे मातरम के नारों से पूरा स्टेशन का इलाका गूंजता रहा…वहाँ पहले से खड़ी गाड़ियों के यात्री भी फोटो और वीडियो बना रहे थे।
वहीं भारतीय मजदूर संघ जमशेदपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जुगसलाई एवं परसुडीह नगर के स्वयं सेवक मानगो फ्लैट एण्ड रेसिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष के के सिंह एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जय हो टीम के महेश जोशी राजू रंजन ताहिर हुसैन ने माला पहनाकर सभी प्रतिनिधियों का सम्मान एवं तिरंगा ध्वज प्रदान किये।जिसे कारगिल के वीरों के सम्मान में समर्पित किया जाएगा।
साकची के फूल दुकानदार मुहम्मद अख्तर ने सभी प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया।परिषद के वरिष्ठ सदस्य सार्जेंट रामजीत प्रसाद ने कारगिल यात्रा के पूरी टीम के लिये बहुउपयोगी साइड बैग प्रदान किये। बहुत सारे सिविलनयन पुष्पकलश में डालने के लिये पुष्प पेटल्स लेकर आये।
इस प्रकार आज टाटानगर स्टेशन का माहौल देश भक्ति से ओतप्रोत था। बोकारो स्टेशन पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान एवं सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की।
कारगिल द्रास यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैंनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, संयोजक जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला, हरेन्दू शर्मा कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। जबकि सूबेदार मेजर पी एन राय एवं हवलदार पवन कुमार कारगिल के अपने पूर्व अनुभव से यात्रा का मार्गदर्शन करेंगे।सहयोगी के रूप में नायक भोला प्रसाद सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश शर्मा, ऑनरी सब लेफ्टिनेंट एस के सिन्हा, मातृशक्ति प्रमिला देवी रीना सिंह एवं नविता देवी शामिल हैं।
सभी जाने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, चंद्रमा सिंह, बलजीत सिंह, बरमेश्वर पांडे, मनोज ठाकुर, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, रितेश सिंह, सतनाम सिंह, हंसराज सिंह, गोविंद राय, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक शर्मा, एस पी मौर्य, प्रोफेसर सुभाष चंद्र महतो, राजीव रंजन सिंह, मातृ शक्ति के रूप में बबली, हिमशिखा, गुड़िया आदि सैकड़ों सिविलियन साथी उपस्थित थे।