जमशेदपुर | झारखण्ड
पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने अनुसंधानकर्ताओं के लिए नई योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कांड के त्वरित उद्वेदन करने और आरोपियों को सजा दिलाने वाले अनुसंधानकर्ताओं के लिए ₹10,000 से लेकर ₹25,000 तक का इनाम देने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत शुक्रवार शाम से कर दी गई है। जहां बीते 5 जुलाई को टाटा स्टील कंपनी परिसर में हुई चोरी मामले के दो आरोपियों को मात्र 35 दिनों के भीतर सजा दिलाने में सफल रहे।
बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह मुंडा को ₹5000 नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया।
बता दे कि न्यायालय ने दोनों आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा और दो-दो हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के 42 ऐसे मामलों की सूची तैयार की गई है, जिसका उद्वेदन 1 महीने के भीतर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे अनुसंधान कर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और लोगों का पुलिस और न्यायालय के प्रति आस्था भी सुदृढ़ होगी।