Mobile : बृहस्पतिवार 7 अक्टूबर, 2021
चायनीज एप्पल कहे जाने वाले स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने इस नए 5G स्मार्टफोन की वजह से दुनियाँ में एकबार फिर फेमस हो रहा है। इसकी रिकार्ड तोड़ बिक्री ही बताती है कि लोग इसके कितने दीवाने है। आपको बता दें कि केवल पांच मिनट में ही 230 करोड़ रुपये के हैंडसेट लोगों ने खरीद लिए। इसकी पहली सेल 30 सितंबर को हुई थी।
चीन में इस स्मार्टफोन को कंपनी ने CNY 2,599 और भारत में लगभग 29600 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। बेहतरीन OLED डिस्प्ले के साथ शाओमी एक नए ब्रांड के साथ अवतरित हुआ है। जिसे नाम दिया गया है – Xiaomi Civi
आइये Xiaomi Civi स्मार्टफोन की खास विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
Xiaomi Civi स्मार्टफोन डॉल्बी ऑडियो के साथ संचालित स्टीरियो है जिसके मदरबोर्ड में स्नैपड्रैगन 778g soc चिप लगा है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज कर साथ उपलब्ध है।
Xiaomi Civi स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 के आधार पर एमआईयूआई 12.5 चलता है। यह 6.55 इंच का पूर्ण-एचडी + ओएलडीडी 3D कर्व डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रीफ्रेश दर, 950 नाइट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। बॉडी की चौड़ाई और मोटाई क्रमशः 71.5 मिमी और 6.98 मिमी है। वहीं इसका वजन 166 ग्राम है।
Xiaomi Civi स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप कृत्रिम बुद्धि जिसे AI भी कहते हैं कि क्षमताओं से लैस है। 64 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है। आपको बता दें की बेस्ट फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर के साथ यह f / 1.7 9 एपर्चर लेंस में उपलब्ध है। वहीं अल्ट्रा-वाइड-एंगल के लिए 8 मेगापिक्सेल लेंस दिया गया है जो कि 120 डिग्री को कवर करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का प्राथमिक सेंसर मिल जाता है।