Jamshespur : रविवार 23 जनवरी, 2022
आज दिनांक 23 जनवरी को एमएस आईटीआई आजाद नगर मानगो में मोमिन अंसार सभा झारखंड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहा गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष खालिद इकबाल ने अपनी बात रखते हुए कहा –
“स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और अंग्रेजी हुकूमत को अपंग बना दिया। उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर हमारे नौजवान और हमारी भावी पीढ़ी देश का नाम रौशन कर सकती है।”
नेशनल वोटर्स डे 25 जनवरी को हर साल मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 25 जनवरी 2011 से हुई है। मोमिन अंसार सभा वोटर्स के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करती है। लोग अपने मतदान के हक को पहचाने और अपने बूथ पर जाकर वोटर कार्ड में फोटो या किसी तरह का चेंज करना हो तो जाकर कर सकते हैं। जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए “मतदान हमारा हक है” पर एक ड्राइंग कंपटीशन रखी गई है। जिसमें आप सभी भाग ले सकते हैं। हमारे व्हाट्सएप नंबर 9308652107 पर अपनी ड्राइंग को भेज सकते हैं। इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
विशेष जानकारी के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं- खालिद इकबाल, मोबाइल नंबर – 9308652107