Contents
दोस्तों आज Xiaomi ने अपना धांसू स्मार्टफोन Mi 10S 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह बेहतरीन फीचर्स के साथ एक 5G फोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
Mi10s 5G में खास क्या है? आइये इसके स्पेक्स में बारे में जानते हैं।
दोस्तों Mi10s 5G के स्पेक्स की बात करें तो यह 19.5 : 9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है जिसका रेजुलेशन 2340 x 1080 पिक्सल का है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें साईड पंचहोल के साथ 6.67 इंच की फुलएचडी + एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया हैं। जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसका डिसप्ले HDR 10+, 1120 nits Brigtness, P3 वाइड कलर और 180 Hz टच सेंपलिंग रेट फीचर्स से लैस है।
Mi 10S 5G को एंडरॉयड के 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 11 के साथ मिलकर रन होता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। बेस्ट ग्राफिक्स व्यू के लिए एड्रेनो 650 GPU दिया गया है। इसमें LP DDR 5 RAM और UFS 3.0 Storage दिया गया है।
कनेक्टिविटी के मामले में बात करें तो Mi 10S 5G एक डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5G के साथ ही 4G LTE को भी सपोर्ट करता है। इसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।
सिक्योरिटी के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Mi10s में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का f/1.69 अपर्चर वाला प्रमुख कैमरा दिया गया है। जो OIS को सपोर्ट करता है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। वहीं 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा f/2.4 अपर्चर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रन्ट फेस में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 4,780 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। जो कि एक बेहतरीन फीचर्स है।
Xiaomi ने Mi 10S को तीन वेरिएंट्स में उतारा है।इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम +128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3,299 CNY (तकरीबन 37,000 रुपये) है। वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,499 CNY (तकरीबन 39,200 रुपये) और वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,799 CNY (तकरीबन 42,600 रुपये) रखी गई हैं।
पढ़ें यह खास खबर –
विश्व का सबसे शक्तिशाली देश कहा जाने वाला अमेरिका भी डूबा हैं कर्ज में।
दलमा अभ्यारण्य में मनाया गया विश्व वन्यजीवन दिवस।