जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर पूर्वी मंडल की संगठनआत्मक बैठक मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार की अध्यक्षता में बिरसानगर स्थित संडे मार्केट स्थित मैदान में हुई. बैठक में बिरसानगर पूर्वी क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों में विधायक सरयू राय के अनुशंसा से हुए विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा हेतु आगामी 30 में से लेकर 3 जून तक क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लेने का निर्णय लिया गया.
तय हुआ कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों से उनके क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में वार्ता स्थापित की जाएगी और उनके क्षेत्र में शेष रह गए विकास कार्यों की सूची भी बनाई जाएगी. मंडल के सभी युवा, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति के कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी प्रदान की गई.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार कर प्रत्यक्ष क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर जोर दिया एवं कहा कि पूर्वी विधानसभा में विकास कार्य पिछले 4 वर्षों में बेहद ही तीव्र गति से हुए हैं जोकि विधायक श्री सरयू राय की दूरदर्शिता का ही परिणाम है.
यह भी पढ़े :जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में हुई मतगणना को लेकर प्रथम रेंडमाइजेशन
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे मंडल के प्रसनजीत सिंह, सरस्वती खमरी, बलदेव सिंह, राजू लोहार, संजय कालिंदी, विकास सरकार, राजू कर्मकार,कमल बेड़ा, आरती चौबे, अजीत दे, अजय कुमार, विजय सिंह, कराई नायक, बेस नारायण टुडू, दिखा महानदी, जानकी, भानु देवी, रीता देवी जय देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.