Ranchi : मंगलवार 18 जनवरी, 2022
झारखण्ड सरकार ने झारखंडवासीयों को पेट्रोल में 25 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है जो की गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। इस सब्सिडी से पेट्रोल 25 रुपये सस्ता मिलने लगेगा। सरकार ने गरीबों को 10 लीटर पेट्रोल प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। जिससे इस योजना लाभ के 250 रुपये प्रतिमाह एकमुश्त सीधे लाभुक के बैंक खाते में जमा होंगे।
आपको बता दें कि पेट्रोल सब्सिडी योजना पाने के लिए आपके पास कोई सा भी राशनकार्ड जैसे – लाल, पीला या हरा राशन कार्ड अवश्य होना चाहिए। कार्डधारी, जिनके पास झारखण्ड राज्य निबंधन का दो पहिया वाहन है, आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम NFSA एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना JSFSS योजना से आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों को पेट्रोल सब्सिडी योजना से आच्छादित किया जाना है। इसकी विधिवत शुरुआत दिनांक 26 जनवरी 2022 से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा किया जाएगा।
झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत आवेदक निम्न प्रकार से ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं: –
1. इस योजना के लाभ हेतु आवेदक
jsfss.jharkhand.gov.in के बेवसाइट पर कार्डहोल्डर लॉगिन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2. आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम NFSA एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना JSFSS योजना का कार्ड धारी होना चाहिए।
3. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार नंबर अंकित होना चाहिए।
4. आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या व मोबाइल संख्या अवश्य होना चाहिए।
5. आवेदक के आधार से आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए।
6. आवेदक का दो पहिया वाहन झारखंड राज्य में निबंधित होना चाहिए।
7. आवेदक को आवेदन करते समय अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा उसके उपरांत उनके आधार सीडेड मोबाइल संख्या पर ओटीपी जाएगा।
8. ओटीपी वेरीफिकेशन के उपरांत आवेदक राशन कार्ड में अपना नाम सेलेक्ट कर वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस संख्या डालेंगे।
9. आवेदक ऑनलाइन स्वयं / साइबर कैफे / अपने प्रखंड कार्यालय / जिला आपूर्ति कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
विशेष जानकारी के लिए आप जिला वाहन कार्यालय अथवा jsfss.jharkhand.gov.in के बेवसाइट पर जाकर भी सम्पर्क कर सकते हैं।