REDMAGIC 6s Pro Launched With 18gb Ram
New Delhi : मंगलवार 7 सितंबर, 2021
एप्पल, सैमसंग, रेडमी, सोनी, वन प्लस अन्य सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका देने के लिए तैयार है – REDMAGIC
इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर आप हो जायेंगे हैरान। क्योंकि इसमें है 18 GB की रैम, 720hz टच सैंपलिंग रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले। फोन में दो सेंसर दिया गया है साथ ही इसमें बेस्ट कूलिंग सिस्टम और एडवांस टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। वहीं 5G के साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसमें गेम बेस्ड कस्टम थीम भी दिए गए हैं जैसे ऑनर ऑफ किंग्स और गेम फॉर पीस।
यहां REDMAGIC स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानें जो आप जानना चाहते हैं।
बता दें कि REDMAGIC स्मार्टफोन, चीनी ZTE स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का ही सब ब्रैंड है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसे गेम खेलने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि चीन में लॉन्च हुए RedMagic 6 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है – REDMAGIC 6S Pro
इस स्मार्टफोन के Specifications और Features के बात करें तो वाकई में यह अबतक का सबसे जबरजस्त स्मार्टफोन है।
REDMAGIC 6S Pro:
आइये अब REDMAGIC 6S Pro के कीमत की बात करते है ।
REDMAGIC 6S Pro के कई वेरियंट एक साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। जिसमें की रैम और स्टोरेज के साथ ही इसके प्राइज में अंतर देखा जा सकता है।
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 युआन। भारतीय मूल्य में ₹ 45439.12 के लगभग इस वेरियंट की कीमत हो सकती है।
12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,399 युआन। यह वेरियंट भारतीय ₹ में 49984.17 का हो सकता है।
12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,799 युआन यानी ₹ 54529.21
वहीं इसके ट्रांसपेरेंट एडिशन की बात करें तो 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,499 युआन यानी ₹ 51120.43
12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,899 युआन भारतीय रुपयों में ₹ 55665.48
16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,399 युआन भारत में इसकी कीमत होगी ₹ 61346.79
18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,399 युआन है जो कि भारत में ₹ 72709.41 की मिल सकती है।
????
स्मार्टफोन कब से मिलेगा?
फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध है जो जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा। चीन में फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग हो रही है जो 9 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और कुछ सप्ताह के बाद यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
यह गेमिंग स्मार्टफोन है इसलिए खास तौर पर इसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें Game Assistant भी उपलब्ध रहेगा जो गेम को समझने में मदद करेगा।
पढ़ें खास खबर–
विश्व की अगुवाई और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अब करेगा भारत