26 जनवरी, 2023 को “74th गणतंत्र दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत के राष्ट्रीय सचिव, श्रीमान प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में, झारखन्ड टीम के द्वारा और, इंडियन आर्मी के मेजर बादल जी, एवं उनकी टीम को साथ मे लेकर, जमशेदपुर के सोनारी ईस्ट में झंडा फहराया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ने कहा – देश के आज़ादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद एवं राज गुरु जी आदि ने मिलकर देश को स्वाधीनता आंदोलन में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। आज हमलोग जो चैन का शास ले रहे है इन्ही शहीदों के बदौलत। इसीलिए हमलोग हर देश भक्ति कार्यक्रम में इंडियन आर्मी टीम को सम्मान करते है, शहीदो को लिए 1 मिनिट का मौन व्रत धारण करते है।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत के राष्ट्रीय सचिव, श्रीमान प्रांतिक कुमार दास ने आगे कहा हमारी पूरी टीम के तरफ सेसभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस मौके में इंडियन आर्मी के मेजर बादल एवं टीम के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र नाथ चैटर्जी, ज़िला अध्यक्ष कपूर दास, जिला मंत्री भागीरथ, जिला उप मंत्री आहुतोष साहा, जिला उपाध्यक्ष सौमित्र सरकार, नगर अध्यक्ष देबाशीष चंद्र, नगर उपाध्यक्ष अनिमेश राय एवं पंकज लाल, अरुण कुमार, अप्पा राव, राजेश साहू, दिलीप रजक, सूरज साहू, चंदन चक्रबर्ती, राजेश दत्ता, चंद्रशेखर चेट्टी,सिबा, बिशू,संभू, मोहन आदि ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया