सोशल न्यूज़
झारखंड अनलॉक – 2, जाने किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किस पर रहेगी छूट।
Ranchi : आज दिनांक 9 जून, 2021 को हुई बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अनलॉक-2 पर अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, एक्स्पर्ट्स की राय एवं अधिकारियों संग वार्ता कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की सफलता हेतु आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय।
आइये जानते हैं अनलॉक – 2 में किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर मिलेगी छूट।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह हुआ निर्णय।
1. पूर्वी सिंहभूम जिला को छोड़ कर सब जिलों में सभी दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l
2. पूर्वी सिंहभूम जिले में कपड़ा, जूता, cosmetic और आभूषण की दुकानों को छोड़ कर बाकी सब दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी https://t.co/ztGggVpWKa— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 9, 2021
पढ़ें खास खबर–
फ्री में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की बढ़ गई कीमत। जानें अब कितने में खरीदना होगा?
SBM – G के दूसरे चरण के तहत 40,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से होगा दो लाख से अधिक गांवों को लाभ : जल शक्ति मंत्रालय
कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।
वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।