जमशेदपुर | झारखण्ड
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम,जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के निदेश अनुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी (2.0) अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान को लेकर आज दिनांक 20.05.2023 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जुगसलाई नगर परिषद् कार्यालय में RRR Collection centre का उदघाटन का कार्य किया गया एवं महिलाओं द्वारा पुराने कपड़े से थैला एवं पुराने अखबार पेपर से ठोग एवं खिलौना, प्लास्टिक बोतलों से विभिन्न प्रकार के सजावट के सामान का प्रदर्शन जुगसलाई नगर परिषद के 3r कलेक्शन सेंटरं में किया गया।
स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा RRR (Reduce Reuse Recycle)को लेकर जन जागरुकता अभियान कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया जिसमें पुराने कपड़े, पुरानी किताब, बर्तन, जूते, प्लास्टिक के बोतल, खिलौने एवं अन उपयोगी सामग्री को नगर परिषद कार्यालय 3R कलेक्शन सेंटर में जमा करने को लेकर जागरूकता का कार्य करने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के द्वारा विभिन्न वाडो का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकानदारों को यत्र तत्र कचरा ना फेंकने को लेकर चेतावनी दी गई एवं लोगों से अपील की गई कि वह अपने दुकान के कचरे को नदी नाले सड़क में न फेंकने, उसे डोर टू डोर के वाहन में ही देने का निदेश दिया गया।
मौके पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के, परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी, तरनीश कुमार हंस, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, लोकेश कुमार सिंह, सोनू कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार मोदी,अमृता साक्षी, संतोष कुमार यादव,नवीन कुमार, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह,शिव महिला समिति की मंजु देवी, प्रेरणा महिला समिति की चंद्रकांता जैन, दुर्गा महिला समिति की मौसमी मोदी मां मेरी महिला समिति, नारायणी महिला समिति रानी देवी गौमाता महिला समिति की सुषमा देवी, शक्ति महिला समिति की ममता सिंह एवं संगीता सिंह, केसरी महिला समिति की इंदु सरदार एवं पुष्पा माता, उन्नति महिला समिति की कुंती देवी सुषमा देवी, पूजा महिला समिति की मौसमी मोदी अमरावती देवी, एवं उज्जवला महिला समिति से पिंकी कुमारी आदि मौजूद थीं।