जमशेदपुर | झारखण्ड
सेंट्रल करीमिया मिडिल स्कूल में आज स्वास्थ्य एवं कल्याण के नाम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सैयदा खानम तथा योगा शिक्षक श्री विपिन कुमार बने तथा हेल्थ एंबेसडर श्री शकील अंसारी एवं नुदरत जहां खानम भी मौके पर उपस्थित रहे। स्कूल के सचिव श्री मोहम्मद असादुल्लाह तथा प्रधानाध्यापिका सैयदा तलत बानो ने अतिथियों का स्वागत किया।
डॉ खानम ने बच्चों तथा शिक्षकों की सभा को संबोधित करते हुए शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर बात की और बताया कि जिस युग और स्थिति में हम लोग जी रहे हैं उसे भाग दौड़ की जिंदगी के सिवा और कुछ नहीं कहा जा सकता और ऐसी जिंदगी जीने वालों को न अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रहता है और न मानसिक स्वास्थ्य का। परंतु स्वास्थ्य से लाभपरवाही हमारे जीवन का सबसे बड़ा नुकसान है।
योग शिक्षक श्री कुमार ने इस अवसर पर सभा को योग के महत्व बताते हुए उसके तरीके सिखलाए। इस अवसर पर श्री जहांगीर आलम खान तथा सैयद साजिद परवेज के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे और कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया।