विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा बिरसा नगर में हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन।
जमशेदपुर : दिनांक 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार को विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी के तत्वावधान में वीरांगना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजना पटेल द्वारा पूर्वी सिंहभूम के बिरसा नगर, 6 नंबर जॉन स्थित वनराज अखाड़ा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चला।
कार्यक्रम के विषय में वनराज अखाड़ा के सदस्य सहदेव दलाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया।
संघ के प्रदेश महामंत्री सनातनी चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य वेदों के ज्ञान को पुनः जीवन में लाना है ताकि हम पश्चिमी सभ्यता की गंदगी से बाहर निकल सकें और अपनी सनातनी संस्कृति को फिर से मजबूत कर सकें। उन्होंने जातिवाद को खत्म कर सनातनी भाई-बहनों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि झारखंड में अन्य राज्यों की तरह हिंदुओं पर अत्याचार न हो सके।
यह भी पढ़ें : भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना यही है सरयू राय का चरित्र – डा. अजय कुमार
युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सनातनी राजेंद्र लाल ने हिंदुओं को जागरूक होने का आह्वान किया, जिससे कि वे पश्चिमी संस्कृति से बाहर निकलकर अपनी धार्मिक ग्रंथों और संस्कृति को पुनः अपना सकें। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सनातनी संजना पटेल ने भी संस्कृति के महत्व पर जोर दिया और सनातनी भाई-बहनों को एकजुट रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सनातनी बिट्टू सतपति, जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सनातनी राजेंद्र लाल, सनातनी ममता लाल, सनातनी गीता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जय श्री राम!
हर हर महादेव!
सत्य सनातन धर्म की जय हो!
- विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी