TNF News

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में उत्पन्न होने वाली असुविधाजनक पेड़ की डाली को काटा गया।

Published

on

जमशेदपुर : शारदीय नवरात्रि और हिंदू धर्म के महापर्व दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विगत 28 सितंबर 2024 को सोनारी थाना प्रांगण में सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में डीएसपी (मुख्यालय-2) निरंजन तिवारी और सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू की उपस्थिति में सोनारी थाना शांति समिति और सोनारी के सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मे उत्पन्न होने वाली असुविधा पेड़ की डाली जो रोड में आ जाती है उनको छठवाने की बात प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के लोगों के समक्ष रखा था।

सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद और सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने तुरंत ही Jusco के पदाधिकारी से बातचीत करके पेड़ की डाली छठवाने और रास्ते में कोई असुविधा ना हो जिसके लिए स्ट्रीट लाइट की भरपूर व्यवस्था करने की बात रखी।

यह भी पढ़ें : पुर्व सैनिकों के कल्याणार्थ जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सोनारी में कैम्प आयोजित

इस संबंध में शांति समिति के सचिव ने दिनांक 23 924 को ही टाटा स्टील कंपनी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन समर्पित किया है जिसमें दुर्गा पूजा समिति से संबंधित समस्याओं का उल्लेख है। जिसके मददे नजर 30 सितंबर 2024 Jusco ने सोनारी थाना प्रभारी और सोनारी थाना शांति समिति सचिव की बात को मानते हुए पेड़ की डाली सबको छठवाने हेतु अपने कर्मचारियों को सोनारी मे भेजा।

सोनारी थाना शांति समिति सचिव सुधीर कुमार पप्पू के निर्देशानुसार सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य हरी दास, अशोक सिंह के नेतृत्व में सर्वेश कुमार, नरेश सिंह और श्याम सुन्दर मंडल के मौजूदगी में Jusco के कर्मचारीयों के साथ मिलकर और किस किस मार्ग पर पेड़ की डाली से असुविधा होती है, उसे सभी से Jusco के पदाधिकारी को अवगत करवाया और रात 10:30 बजे से भोर 2:30 बजे तक पेड़ की डाली छठवाने में लगे रहे और शेष जो मार्ग मे बचे हुये है आज रात मे भी सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य लोग मिलकर संपन्न करवाएंगे ताकि आम जनोको और पूजा पंडाल समिति को किसी भी तरह से असुविधा न उत्पन्न हो।

सोनारी थाना शांति समिति के सचिव और सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य ने सोनारी में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का जो वचन प्रशासनिक अधिकारी और समिति के लोगों को दिया है उसके लिए संपूर्ण तत्परता से अपने काम में लग गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version