जमशेदपुर | झारखण्ड
मानगो के शिव कुमार स्थली ब्लॉक ‘बी’ के निवासी ऋषभ ने XLRI जमशेदपुर के सत्र (21-23) का छात्र ने सफलता पूर्वक MBA (BM) में उत्तीर्ण हुआ। कल संध्या 5:00 बजे XLRI के चेयरमैन श्री टी० वी० नरेन्द्र और मोरिस के चेयरमैन श्री हर्ष मोरीवाला के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। ऋषभ का कैम्पस सेलेक्शन एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में उच्च पैकेज में सेलेक्शन हो गया है। वह जून के प्रथम सप्ताह में Join करने वाला है।
ऋषभ बचपन से प्रतिभाशाली छात्र रहा। वह राजेन्द्र विद्यालय, जमशेदपुर से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होकर B.I.T. Mesra (राँची) से B.E किया और CTS कंपनी में Senior Software Engg. के पद पर कार्यरत था। मगर कोविड-19 के कारण Work From Home का सही उपयोग कर CAT एवं XAT की 6 माह की तैयारी कर दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ। XAT में 99.57 प्रतिशत परसेंटेज लाकर देश में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया । फलस्वरूप XLRI में नामांकरण करने में सफल हुआ। इनका पारिवारिक पृष्ठभूमि में सभी सदस्य शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए है। इनके पिता अजय कुमार सिंह, दयावति मोदी पब्लिक स्कूल, चांडिल में शिक्षक है तो माता प्रेम सुधा कुमारी मानगो स्थित अमर ज्योति स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। इनकी बहन अपर्णा सिंह भी BIT Mesra से BE कर हैदराबाद में एक MNC में Senior Software Manager के पद पर कार्यरत है।
ऋषभ अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षक बहन एवं अपने मामा जो अमेरिका में Software Engg. Cum Manager है। उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इनकी सहायता और मार्गदर्शन के बिना यह मंजिल प्राप्त करना असंभव था। भविष्य के बारे में कहा कि एक अच्छा मैनेजर बनकर भारत के प्रगति में योगदान रहेगा।
उन्होंने MBA की तैयारी करने वाले छात्रों की सलाह दिया कि Time Table बनाकर तैयारी करने से सफलता मिलने की गारंटी है। मैं स्वयं 9 से 10 घंटे तक ऑफिस का कार्य कर एवं खाना बनाकर इसी परीक्षा की तैयारी सिर्फ 6 महीना में कर सफलता प्राप्त की ।