New Delhi : रविवार 3 अक्टूबर, 2021
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान रेव पार्टी में थे शामिल। एनसीबी मुंबई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 अक्टूबर यानी शनिवार की रात समुद्र किनारे मुंबई-गोवा क्रूज शिप में हो रहे एक रेव पार्टी (नशीले पदार्थों की पार्टी) पर छापा मारा। इस पार्टी में शामिल कुल 8 लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।
एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने इस मामले में में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि मुंबई समुद्र तट के पास एक क्रूज पर चल रहे रेव पार्टी में छापेमारी कर आठ लोगों जिनके नाम हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है। और इनसे पूछताछ की जा रही है।
बतादें की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे, आर्यन खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं आर्यन खान के फोन को भी खंगाला जा रहा है। यदि इस पार्टी या नशीले पदार्थों के सेवन से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत उन पर आरोप सिद्ध किया जा सकता है या उन्हें सजा भी हो सकती है।
वैसे बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुद कहा था कि उनका बड़ा बेटा आर्यन नशा करे साथ ही लड़कियों के साथ सोए और वह सब करे जो उन्होंने अपनी जवानी में नहीं किया था। अब सवाल यह उठता है कि क्या एक पिता होकर उन्होंने अपने बेटे के लिए सही कहा था? या वाकई में इस रेव पार्टी की अनुमति उन्होंने स्वयं दी थी। सारा मामला जाँच के बाद सामने आएगा, लेकिन डर है कहीं इसमें डी-कम्पनी ना आगे आ जाये। और पैसों के बलपर यह घटना ही इतिहास के पन्नों से गायब कर दिया जाए। क्योंकि कोई छोटे-मोटे लोग इस रेव पार्टी में शामिल नहीं थे।
सोर्स : एएनआई