Jamshedpur : शनिवार 9 अक्टूबर, 2021
कश्मीर में हुए हिंदुओं का नरसंहार फिर से याद दिला रहा है 1990 के दशक का ख़ौफनाक इतिहास। वर्ष 1990 के दशक जैसा आधार कार्ड देखकर चुन-चुनकर हिंदुओं की हत्याएं कि जा रही है। इस नरसंहार के विरोध में जिहादियों का पुतला दहन का कार्यक्रम बारीडीह बजरंग दल के संयोजक साकेत भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से महानगर अखाड़ा प्रमुख प्रवीण सिंह मौर्य, मातृशक्ति सहप्रमुख वंदना जी, उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, सहमंत्री जय नारायण, बजरंग दल सहसंयोजक सावन कुमार, विशाल सिंह धर्म प्रचार प्रमुख यशवंत राय, सेवा प्रमुख अमन सिंह राजपूत, हरे राम राय अनमोल सिंह, अनिमेष सिंह, हर्ष सिंह, करण शर्मा, अभिषेक सिंह अजीत सिंह आदि मौजूद थे।
इस मौके पर महानगर अखाड़ा प्रमुख प्रवीण सिंह मौर्य ने कहा कि – “वर्ष 1990 में जिस प्रकार से कश्मीर में हिंदुओं का विनाश किया गया उसी प्रकार से इन दिनों फिर से हिंदुओं को तथाकथित इस्लामिक आतंकवादियों के द्वारा किया जा रहा है। भाई चारे की मिसाल देने वाले लोग इस घटना पर मौन है आश्चर्य लगता है। वहीं टमाटर और पेट्रोल पर विधवा विलाप करने वाली राजनीतिक पार्टीयों द्वारा इस बात को अनदेखा किया जाना भी देश हित के लिए सवाल खड़ा करता है। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि तत्काल इस दिशा में कार्य करें। कहीं इतना विलंब ना हो जाये कि हिन्दू स्वयं के ही देश में अपना अस्तित्व बचाने के लिए ही संघर्ष करें।”
पढ़ें खास खबर
बिग बी ने इसे पहन, दिया नए स्टाईल को जन्म