जमशेदपुर | झारखण्ड
पोटका प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के द्वारा दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिप सदस्य हिरण्यमय दास, उप- प्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सिमती सरदार, मुखिया संगीता सरदार, बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन आदि उपस्थित थे।
माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सा सुविधा होने के बावजूद सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं। स्वास्थ्य मेला में ओपीडी चिकित्सा, टीकाकरण, योगा, आयुर्वेदिक चिकित्सा, कुपोषण से बचाव की जानकारी, मानसी योजना सहित 20 स्टाल लगाये गये जहां 1034 मरीजों की जांच कर दवाई दिया गया।
स्वास्थ्य मेला में मलेरिया, टीवी और फायलेरिया से बचाव हेतु एमएमडीपी कीट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, डॉ. सुकान्त सीट, डॉ. अनूप मंडल, डॉ. प्रिती कुमारी, डॉ.आनंद कुमार, बीपीएम अनामिका कुमारी, बीस सुत्री सदस्य अनंद दास, अब्दुल रहमान, भुवनेश्वर सरदार, हितेश भकत, रमेश सोरेन, मनोज शर्मा, अवधेश प्रसाद, तुषार मंडल, दीपांकर भकत, पलास मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सीएचसी में नया एमटीसी केंद्र शुरू
स्वास्थ्य मेला के अवसर पर सीएचसी परिसर में नये कुपोषण उपचार केंद्र ( एमटीसी) का शुभारंभ माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने फीता काटकर किया। यहां 10 बेड की सुविधा रखा गया है। 8 कुपोषित बच्चों को भर्ती लेकर इलाज किया जा रहा है। मौके पर कुपोषित बच्चों को खिलौना तथा मां को साड़ी देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। पूर्व में एमटीसी केंद्र अस्थायी रुप से जुड़ी आरएचटीसी अस्पताल में चल रहा था।