जमशेदपुर | झारखण्ड
दिनांक 10 मई 2023 की रात्रि पोटका थानान्तर्गत ग्राम पिछली में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पिस्तौल से फायरिंग कर राज कर्मकार नामक युवक का अपहरण तथा स्विफ्ट डिजायर कार रजि०नं० JH05CZ4654 के लूट की घटना कारित की गयी थी। उक्त घटना के उदभेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत व्यक्ति की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र 12 घंटों के भीतर इस काण्ड का उदभेदन करते हुए अपहृत युवक राहुल कर्मकार को सकुशल बरामद किया गया तथा लूट एवं अपहरण की घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को लूटे गये, स्विफ्ट डिजायर कार रजि०नं० JH05CZ4654 एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया है कि इनलोगों द्वारा इस काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए राज भक्त एवं राहुल कर्मकार नामक युवक की अपहरण करने की योजना बनायी थी। इसी क्रम में पोटका थाना क्षेत्र में पिछली गाँव के बाहर पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग कर राज भक्त की स्विफ्ट कार रूकवायी गयी। परन्तु राज भक्त अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी जान बचाकर वहाँ से भागने में सफल हो गया और उसका दोस्त राहुल कर्मकार पकड़ा गया, जिसका अपराधकर्मियों द्वारा अपहरण कर लिया गया।
घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।