जमशेदपुर। झारखंड
मन की बात’ के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की और कहा कि यह पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
गांधी जयंती से पहले प्रधानमंत्री ने साथी नागरिकों से एक अनोखा आह्वान किया है. इस कार्यक्रम की तहत आज पंडरा थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे परिसर में झाड़ू एवं घास साफ किया गया एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से एस.आई. सुधीर कुमार, सिपाही अशोक कुमार, सिपाही ब्रज किशोर सिंह , कुमुद झा, राजेश साह, अरुण कुमार, अभय कुमार, रविंद्र शर्मा, यशवंत मिश्रा, गुड्डू साहा, ए के लाल इत्यादि का योगदान रहा और टाइनी टोट्स किड्स स्कूल चटकपुर में सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा साफ सफाई की गई एवं स्वच्छता की शपथ ली गई।