जमशेदपुर । झारखण्ड
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नशा उन्मूलन विशेष कर ब्राउन शुगर एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मानगो संकोसाई रोड नंबर एक , तीन, पांच में पदयात्रा द्वारा जन जागरण तिरंगा यात्रा कर जनमानस को जागरूक किया गया। जमशेदपुर संयुक्त सामाजिक संगठनों के संयोजक सह युवा समाजसेवी संजीव आचार्य के नेतृत्व में नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए पदयात्रा/ तिरंगा यात्रा स जनजागरण अभियान किया गया।
तत्पश्चात संकुसाई रोड नंबर 5, कैलाश धाम के समीप आम सभा का आयोजन किया, आम सभा का नेतृत्व महिला समाज सेवी गुंजा कौर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ममता जाना ने दिया ! आज के इस आम सभा को संबोधित कर संजीव आचार्य ने कहा कि नशा समाज का नाश करता है, नशा के कारण ही हर तरह के बुरी घटनाएं समाज में घट रही है, समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, समाज के लोग अगर जागरूक हो जाए तो नशा शत-प्रतिशत खत्म हो सकता है।
इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए सामाजिक संगठनों के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं साधुवाद किया, साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी तरह का कोई भी परेशानी, दिक्कत या सहायता की जरूरत पड़े तो जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी हम लोगों के सहयोग के लिए खड़ा है। किसी भी स्थिति परिस्थिति में शहर में हो रहे अन्याय- अत्याचार, कुरीतियां एवं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। संयोजक संजीव आचार्य ने आगे कहा कि जमशेदपुर सहित पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ते ब्राउन शुगर के साथ-साथ अन्य नशा का प्रभाव एवं भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण काफी तेजी से युवा वर्ग दुष्प्रभावित हो रहे हैं।
नशा के कारण ही शहर तथा अन्य क्षेत्र में लूट, हत्या, चोरी, बलात्कार, छेड़खानी, मारपीट, छीनताई, गलत आचरण तथा कुरीतियों समाज में बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार के कारण आम नागरिक त्रस्त एवं परेशान है। इसके निवारण हेतु शहर के अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा एक मंच पर आकर ऐसे तमाम कुरीतियों के खिलाफ दिनांक- 20 अगस्त 2023 से पदयात्रा का शुरुआत हो चुका है। शहर के हर जगह में पदयात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। हमारे इस अभियान में शहर के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों का काफी साथ एवं सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए हम शहरवासी एवं आम जन समुदाय काफी उत्साहित है।
आज के इस जन जागरूक यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सामाजिक संगठनों में झारखंड क्रांति सेना, महिला एवं बाल उत्थान समिति, आधार महिला सेवा उत्थान समिति , शाहिद स्मारक निर्माण समिति, राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला उत्थान समिति, जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा, संपूर्ण आश्रय, मात्त्रि भाषा उन्नयन समिति कोल्हान, अनुकृति, नागरिक परिषद, प्रयास एक कदम, यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत, सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति, महिला शक्ति सहित कई सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह मुहिम आगे भी निरंतर विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल- कॉलेज, संस्थाओं, बस्तियां तथा चौक चौराहा पर जंग जागरण अभियान का यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा उक्त सभी कार्यक्रम में विधि व्यवस्था का पूरा ध्यान पूर्वक अनुपालन भी किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी डॉ एम जेना, शबाना बानो, आयशा खान, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती सीमा दास, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती सुष्मिता सरकार, श्रीमती के विजयालक्ष्मी, श्रीमती पिंकी विश्वास, श्रीमती डि मनी, श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती रीता लोहार, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती अनु कुमारी, श्रीमती रेखा महानंदी, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती भानु देवी, श्रीमती मनिका लकड़ा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती रूपा देवी, श्रीमती यशोदा देवी , श्रीमती आरोही दास, श्रीमती रेनू गुप्ता, श्रीमती छाया देवी, श्रीमती रेशम देवी, श्रीमती पार्वती नाग, श्रीमती जूली देवी, श्रीमती सरस्वती देवी, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती श्यामोली राय, शिष्ट खान, शफाक खान, सादिया परवीन फिजा खान, खुशी खान, रेशमा परवीन, सलीमा बेगम, नूरी खान, कस्तूरी बेगम, श्री शिवकुमार यादव, श्री संदीप शर्मा, श्री मनदीप सिंह, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री कन्हैया पांडे, श्री हरमन सिंह, श्री सुखविंदर सिंह, लकी खान, इमरान खान, शाहिद खान, शहादत खान, विक्की खान, सुप्रियो साहू सपन दे, बच्चू कौर, प्रायोजित कौर, तारक नायक, मुकेश सिंह सुशांतो कुमार, सुब्रतो चक्रवर्ती, मोहम्मद जावेद खान, संजीव कामतं, जितेंद्र महतो, प्रकाश ठाकुर, मन्नू कामतं, मुकेश कामतं, सौरभ चटर्जी, प्रलय दास, तुषार कुमार, बच्चू प्रमाणिक, दीपक कुमार, संजय जोजो, ज्योति कुमार सिंह, राहुल सिंह मुंडा, संजय शर्मा, तुषार शर्मा, अजीत सिंह पटेल, रवि शंकर श्रीवास्तव, कमलेश मुखी, बिट्टू मुखी, विश्वजीत सिंह, जन्मानजय पांडे, विश्राम प्रसाद, जितेंद्र कुमार राजू, अशोक कुमार सिंह, लखींद्र महतो, संदीप शर्मा, संजीत मंडल, नागेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, दिलीप नायक, आशीष पात्रों, राजेश गोप, तपन माझी, अमित प्रमाणिक, अजय माझी सहित विभिन्न संगठनों के कई वरीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।