Jamshedpur : मंगलवार 31 जनवरी, 2023
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुनय श्याम कमल जी के देखरेख में आज दिनांक 31/01/2023 को गोपाल मैदान बिस्तुपुर जमशेदपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पुष्पगुच्छ देते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में दिव्यांग (मूक–बधिर) लोगों के लिए प्रतीक चिन्ह की मान्यता के लिए आवेदन दिया गया।
बता दें की पूरे भारतवर्ष में कई राज्यों में मूक–बधिर लोगों के लिए (प्रतीक चिन्ह की मान्यता प्राप्त है, जैसे – तेलंगाना, उड़ीसा, दिल्ली और अन्य राज्य मे। जाने अनजाने में शासन– प्रशासन, जनता के द्वारा इन लोगों के साथ दुर्व्यवहार हो जाता है। वे बोल और सुन नहीं पाते हैं इसलिए अपन बात हरकिसी के साथ साझा नहीं कर पाते जिससे वार्तालाप में समस्या का सामना करना पड़ता है। जिस कारण उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने आश्वासन दिया है की बहुत जल्द आप लोगों को सचिवालय में बुलाकर इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करेंगे। इस कार्यक्रम में संगठन के महासचिव व्हाई दुर्गा राव, गायत्री श्याम कमल, धीरज कुमार झा, नरेश सिंह, जगन्नाथ घटक, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।