जमशेदपुर | झारखण्ड
आर्मी एयरफोर्स एवं नेव्ही से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह (अकाश प्राप्त) एडम कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता सोनारी हेड क्वार्टर एवं ई सी एच एस पॉलिक्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल तेजपाल बाजवा ने दी । कार्यक्रम का समन्वय पूर्व सैनिक मोहम्मद जावेद (शौर्य चक्र) ने आस पास के इलाके के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को जानकारी देकर एकत्रित किए।
इस प्रोग्राम में गलवान के वीर शहीद सिपाही गणेश हांसदा के माता-पिता उपस्थित थे। उन्होंने अपने बेटे को राज्य सरकार से मिलने वाला 12.50 डिसमिल जमीन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की। उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें जिला उपायुक्त से बात कर उनको सहयोग कराने का आश्वासन दिया।सेना की कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ ईसीएचएस द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए इलाज की प्रक्रिया एवं नए कार्ड की जानकारी ईसीएचएस के ऑफिसर इंचार्ज के द्वारा प्रदान की गई। उपस्थित सैनिकों को वेटरन बैज भी प्रदान किया गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा शहीद परिवार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा द्वारा लगाए गए इस कैंप से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में काफी खुशी हुई।