Jamshedpur : आज दिनांक 06 अप्रैल, 2021 को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के सेमेस्टर-5 के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता कामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में प्राचार्य से मिला और कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फाइव सेमेस्टर का इंटरनल एग्जाम जो कि कॉलेज 8 तारीख से ऑफलाइन लेने जा रही है, छात्रों ने उसे स्थगित करने की मांग की और इंटरनल एग्जाम को ऑनलाइन करवाने का अनुरोध किया।
वहीं कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की छात्रों की समस्या पर विश्वविद्यालय प्रशासन से विचार करने के उपरांत सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के छात्र उपस्थित हुए जिसमें झूंपा, विजेता, ओम कुमार, करिश्मा, सूर्यकांत, सरिता, सरस्वती, शगुन, आफरीन, श्याम, अंकिता, पूर्वी, नेहा, नितेश, नवीन, दीपक, आरती आदि दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे।
पढ़ें खास खबर–
माओवादियों ने खुलकर किसान आंदोलन का किया समर्थन।
राफेल विमान में 10 लाख की दलाली।
वज्रासन