जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा बढ़ती गर्मी के मद्देनजर रखते हुए अधिसूचित क्षेत्रांतर्गत जल समस्या नहीं हो इस बात को सुनिश्चित करने हेतु सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता का दल बनाते हुए शिकायत का समाधान करने हेतु पर्याप्त संख्या में टैंकर से जलापूर्ति की सुचारू रूप से घर घर मोहल्ला तक पहुंचाने का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है।
टैंकर से जलापूर्ति करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों बिरसानगर, बारीडीह, भुईयाडीह एवं कदमा, सोनारी क्षेत्र में कुल 37 स्थानों पर प्रतिदिन 10टैंकर से जल आपूर्ति किया जा रहा है। कार्यालय के कुल 04 टैंकर एवं अन्य किराए के कुल 06 टैंकर से प्रतिदिन स्थानों पर जलापूर्ति किया जा रही है। जिसमे से पूर्वी विधानसभा में बिरसानगर में कुल 19 स्थानों पर, बारीडीह में कुल 05 स्थानों पर, भुईयांडीह में कुल 05 स्थानों पर, पश्चिमी विधानसभा में सोनारी, कदमा क्षेत्र में कुल 08 स्थानों पर किया जाता है।
इसके साथ ही अक्षेस क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मोहल्ले में अवस्थित चापाकल मरम्मती कार्य भी युद्ध स्तर से की जा रही है। विगत 1 सप्ताह के अंदर कुल 45 चापाकल का मरम्मती कार्य करवाया गया। जिसका विवरण है –
बाबूडीह क्षेत्र में 04 चापाकल
बागुनहातु में 09चापाकल
बिरसा नगर क्षेत्र में 07 चापाकल
सीतारामडेरा में 02 चापाकल
भुईयाडीह में 15 चापाकल
बर्मामाइंस क्षेत्र में 03 चापाकल
रामनगर कदमा में 03 चापाकल
सोनारी क्षेत्र में 2 चापाकल
कुल 45 चापाकल की मरम्मत की गई जिससे स्थानीय लोगो को लाभ मिल पा रहा है।
इसके साथ ही जलापूर्ति एवं चापाकाल मरम्मती की शिकायत हेतु निम्नलिखित पदाधिकारी सहायक अभियंता अमित आनंद 8603533700, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार हेंब्रम 8789976536, कनीय अभियंता संतोष कुमार सिंह मुंडा 9693980596, के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से स्थान एवं संबंधित व्यक्ति का मोबाइल न. के साथ शिकायत विवरणी भेज सकते हैं।