Jamshedpur : आज दिनांक 24 अप्रैल, 2021 को जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी ने गरीब महिला को दिलाया जीवन दान।
किसी को नई जिन्दगी देना या दिलाना सौभाग्य की बात होती है और ऐसा उपकार करने वाला हमेशा सबसे बड़ा माना जाता है। इसी क्रम में जनता सेवा समिति एक कदम आगे बढ़कर समाज में रह रहे लोगों की सहायता करने में आगे है।
आपको बता दें कि सरायकेला की रहने वाली बीना देवी जो पिछले 40 दिनों से एमजीएम अस्पताल में भर्ती थी। गरीबी और उचित दवाइयों के अभाव में उनका इलाज सही से नहीं हो पा रहा था। उनकी स्थिति दयनीय हो चुकी थी।
तब इस बात की जनकारी जनता सेवा समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी मनोज मांझी को हुई। इस बाबत उन्होंने बीना देवी के घर वालों से संपर्क किया और इलाज के लिए आवश्यक दवाई और इंजेक्शन की व्यवस्था तत्काल की। परिवार वालों को ढांढस बंधाया और कहा कि घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है आगे भी इलाज में किसी तरह की दिक्कतें आती हैं तो मनोज मांझी सदैव उनके साथ खड़ा है।
पढ़ें खास खबर–
कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर करें- प्रोनिंग।
कोरोना काल में स्वयं की और कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल कैसे करें।
कब लोगे अवतार प्रभु? करो अब संहार कोरोना का।