Jamshedpur – समाजिक कार्य की कड़ी में हर रविवार गांधीनगर, छोटागोविन्दपुर स्थित विश्वकर्मा भवन एवं इसके आस-पास सफाई अभियान चलाया जाता रहा है। आज क्षेत्र में हुए अनावश्यक रूप से फैले झाड़ियों की सफाई की गई, जिससे कीड़े और अन्य जहरीले जन्तुओ से स्थानीय लोगो को नुकसान से बचाया जा सके।
विश्वकर्मा समाज, छोटागोविन्दपुर के अध्यक्ष श्री सुजीत शर्मा ने बताया कि छोटागोविन्दपुर विश्वकर्मा समाज स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार संबंधी बहुत सारे कार्यक्रमों की शुरूआत करने की योजना पर कार्यरत है जिससे स्थानीय लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
इसी क्रम में आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को सुबह 6:300 से ही साफ सफाई की गई और अगले रविवार अर्थात 11 जुलाई को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में अग्रणी समाज सेवा में संलिप्त समाजिक संस्था जन कल्याण समिति के साथ मिलकर पूरे गांधीनगर क्षेत्र में फागिंग, व्लिचिंग पाउडर का छिड़काव तथा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाना है।
आज के सफल कार्यक्रम में शामिल समाज के समस्त पदाधिकारियों को सहृदय धन्यवाद।
पढ़ें खास खबर–
भारत के इन स्थलों पर मंडरा रहा है खतरा। क्या बदलेगा तेजी से मौसम?
कोरोना रिपोर्ट @24 Hours
दो योनि वाली लड़की, है बेहद खूबसूरत। अपने जैसी लड़कियों को दे रही है मार्गदर्शन।