तमाड़: आज केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ विधानसभा के डोरेया मोड़ में प्रबुद्धजनों की बैठक को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहती है।
जब अलग झारखंड की मांग हो रही थी तब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि आप हमें सांसद दीजिये हम अलग राज्य बनाकर देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया। यह है भारतीय जनता पार्टी की झारखंड के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता। क्योंकि हमारी पार्टी जो कहती है वो करती है।
यह भी पढ़ें : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विभिन्न जिलों में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किए गए
श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी लेकिन यह कोई कपड़ा नहीं है जिसे बदल दिया जाए। विपक्षी दलों के पास देश के विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं हैं इस कारण वे जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं
देश में स्वच्छ शासन होना चाहिए, जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो। इसी नीति के साथ हमारे प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं । आज हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश की जनता के लिए 24*7 काम कर रहे हैं । हमें ऐसे प्रधानमंत्री को फिर से जिताना है, फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है।