Jamshedpur : सोमवार 31 जनवरी, 2022
भाजमो के विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायीक मामला) आकाश शाह ने आगामी केंद्रीय बजट 2022 को लेकर उम्मीद जताई है कि व्यापारी वर्ग को इससे खासी आकांक्षाएँ हैं।
इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी से उत्पन्न हुई परिस्तिथियों ने व्यापारियों के लिए कठिन समय ला दिया है। इस बार के बजट में जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त करने और इन्कम टैक्स स्लैब में इन्कम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाने की उम्मीद है। जीएसटी एवं इन्कम टैक्स लेट फाइलिंग में लगने वाले अर्थदण्ड को भी कम करना चाहिए। केंद्रीय बजट 2022 से व्यापारी वर्ग को सरकार से खासी आकांक्षाएँ हैं।
डेयरी प्रोडक्ट्स एवं दुग्ध उत्पाद सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री को जीएसटी के दायरे से मुक्त करना चाहिए। व्यापारियों के लिए विभिन्न प्रकार के लाइसेंसों के स्थान पर एक लाइसेंस का प्रावधान किया जाना चाहिए। सभी प्रकार के टैक्स जैसे मुनसीपल टैक्स, ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य को समाप्त कर एक टैक्स का प्रावधान पूर्ण रूप से लागू होना चाहिए। नगदी भुगतान की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए।
छोटे एवं मंझोले व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, सस्ते दर एवं आसान किस्त पर बैंक लोन की व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर व्यापारी वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा का एलान होना चाहिए। कोविड के दौरान फ्रंटलाइन वारियर बनकर कार्य करने वाले दिवंगत हुए व्यापारियों के परिजनों को सरकार के तरफ से आर्थिक मुआवजा की घोषण होनी चाहिए।