जमशेदपुर | झारखण्ड
असमाजिक तत्वों द्वारा कदमा में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने सुझबूझ से सुव्यवस्था पर काम किया है। शहर में पुनः खुशहाली का माहौल बन गया है। आइये आज का ताजा हाल जानते हैं। उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार मंदिर, रास्ते, गलियां और मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई कल रात्रि में ही की गई। शास्त्रीनगर में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, वहीं अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी, इंटरनेट सेवा बहाल की जा चुकी है।
अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्पेशल टीम सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। पिछले दो दिनों में फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या संवेदनशील वीडियो/समाचार फॉरवर्ड करने वालों को चिन्हित कर की जाएगी कठोर कानूनी कार्रवाई। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार शास्त्रीनगर में लगातार कैम्प कर शांति व्यवस्था बनाये रख रहे हैं।
शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 एवं 3 के बीच सड़क किनारे से हटाया जा रहा अतिक्रमण
जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 एवं 3 के बीच सड़क किनारे से युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
आज शाम सिटी एसपी श्री के. विजय शंकर, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी श्री सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। बता दें कि शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है।