दोस्तों Storm Motors ने अपनी तीन पहिए वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Storm R3 की प्री-बुकिंग भारत में आरम्भ कर दी है। जिसे मात्र 10,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
Storm Motors का यह दावा है कि कार एक बार फूल चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर रन कर सकती है। फूल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। इसकी बैटरी पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी दी गयी है। माइलेज की बात करें तो यह कार 40 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
पढ़ें यह खास खबर –
चैनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य।
आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह छोटी कार है, जिसे कहीं भी ले जाने और पार्किंग करने में आसानी होती है। यह सन रूफ की सुविधा से लैस है। आगे के पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इंटरटेनमेंट हेतु इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन का टैबलेट दिया गया है, जिसमें 20 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है।
लुक की बात करें तो इसे एक स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके केबिन में कुल 2 लोगों के बैठने का ही स्थान दिया गया है।
कार की लंबाई 2.907 मी, चौड़ाई 1.405 मी और ऊंचाई में 1.572 मी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी का है। इसका कुल वजन 550 किलोग्राम का है। कार में 12 तरह से ड्राइवर सीट को एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही इसमें 3 पॉइंट वाली सीटबेल्ट दी गई है।
Storm R3 की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये तक होने की संभावना है। कंपनी ने अभी इसके प्राइस को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं कि है।
पढ़ें यह खास खबर –