आदित्यपुर : दिनांक 16 मार्च, 2021 को , समय पूर्वाह्न 4 बजे आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के सभागार में बायोमेडिकल वेस्ट/कचड़े के निपटान हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में आज आदित्यपुर नगर निगम के कार्यालय सभागार में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के संचालक/प्रतिनिधियों के साथ बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 एवं रिवाइज्ड रूल के प्रावधानों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निजी अस्पताल/नर्सिंग होम से निकलने वाले कॉमन बायोमेडिकल कचड़े के निपटान की जानकारी प्राप्त की गई। प्रायः सभी के द्वारा बताया गया कि कॉमन बायोमेडिकल कचड़े के निपटान हेतु उनके द्वारा M/S Biogenetic Lab Pvt. Ltd. रामगढ़ की कंपनी के साथ एकरारनामा किया गया है जो सप्ताह में दो दिन उनके यहां से इस प्रकार के कचरे का उठाव कर ले जाता है।
विदित हो कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से रामगढ़ की दूरी लगभग पौने दो सौ किलोमीटर होगी जबकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से सटे इसी कार्य के निस्तारण हेतु रैम्की की अधिनस्थ कम्पनी का प्लांट आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड सरायकेला में अधिष्ठापित और संचालित है।
उक्त कंपनी का कार्यक्षेत्र भी सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत है। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का एकमात्र ESI अस्पताल के कचरा का निपटान इसी कंपनी के माध्यम से होता है। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि निजी अस्पताल/नर्सिंग होम के द्वारा यदि स्थानीय स्तर पर संचालित कंपनी से जुड़कर कचरा का निपटान कराया जाता है तो प्रतिदिन सुगमतापूर्वक आसानी से कचरा का निस्तारण सुरक्षित तरीके से कराया जा सकेगा।
सभी को सुझाव दिया गया कि एक बार स्थानीय प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट की कार्यशैली पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे कचड़े का समुचित निपटान हेतु आश्वस्त हो सकें।
साथ ही उपस्थित सभी निजी अस्पताल/नर्सिंग होम को बताया गया कि भविष्य में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के द्वारा कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है और निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटी पाये जाने पर बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 एवं तत्संबंधी कानून के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजाशंकर प्रसाद, नगरप्रबंधक शफीउर रहमान और निखिल किरण, आदित्यपुर नगर क्षेत्रान्तर्गत निजी अस्पताल/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।