Jamshedpur : आज दिनांक 3 जुलाई, 2021 को आजादनगर थानांतर्गत पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान और समाजसेवियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। समाजसेवियों एवं शांति समिति के सदस्यों में मोईनुद्दीन अंसारी, जवादुल हसन, अब्दुल रशीद, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल मजीद, जफर आलम और अन्य सदस्यों के अलावा लगभग 100 लोगो ने वैक्सीन लगवाया।
मुख्तार आलम खान ने इस सेंटर के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि – “धन्य है आपलोग जो इस भयंकर महामारी में भी अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों को जीवनदान दे रहें हैं। समाज के हित के लिए हर सामाजिक प्राणी को आगे आना चाहिए और हमेशा कुछ ऐसा करने का प्रयास करते रहना चाहिए जो लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके।”
मुख्तार आलम खान ने आगे बताया कि वैक्सीन लगाने वाली टीम के मोहम्मद वसीम, शाइस्ता परवीन, कपरा सोरेन, पूजा थापा का कार्य सराहनीय है।
वहीं इस सेंटर की देख-भाल कर रहे आजादनगर वेलफेयर सोसायटी के साजिद अख्तर, मोहम्मद अजहर, जैद रहमान, साजिद इकबाल, अंसार हुसैन और अहमद रजा का सहयोग भी काबिले तारीफ है।
पढ़ें खास खबर–
दो योनि वाली लड़की, है बेहद खूबसूरत। अपने जैसी लड़कियों को दे रही है मार्गदर्शन।
दामाद का दिल आया सास पर, शुरू हुई दामाद और सास की प्रेम कहानी। क्या नहीं जानना चाहेंगे, इस प्रेम कहानी का अंत।
सवाल 130 करोड़ लोगों की जिंदगी का है। जब कोरोना का अंत ही नहीं तो भीड़ भाड़ पर रोक क्यों नहीं?