Jamshedpur : आज दिनांक 15 जुलाई, 2021 को मोबाइल बैंक के लिए आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एवं बुद्धजीवियों ने 30 स्मार्टफोन थाना प्रभारी को भेंट किये।
बता दें कि झारखंड के डीजीपी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिल वन्नन के आह्वान पर झारखंड में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन मुहैया कराने की अपील की गई थी। इसी क्रम में आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने सदस्यों से अपील की, की वो गरीब बच्चो की पढ़ाई के लिए आजादनगर थाना प्रभारी को स्मार्टफोन डोनेट करे।
इसी क्रम में समिति के सदस्य और बुद्धजीवी समाज सेवियों ने जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य शमशेर आलम, मोहम्मद अकबर, मुशर्रफ आफताब ने 5 नया स्मार्टफोन थाना प्रभारी को सौंपा। ठीक इससे पहले अहसेन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद, प्रिंसिपल विवेकानंद इंटरनेशन स्कूल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, समाजसेवी एहतेशामुर रहमान, डाक्टर मोहम्मद सलीम, मेंहदी इमाम खान, राजू, साइड नौशाद, वारिस कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के आबिद हुसैन, इसरार खान, दुर्गा पूजा समिति के अशोक कुमार केशरी, समाज सेवी मोहम्मद फहीमुद्दीन, हाजी फिरोज असलम, हिंद आईटीआई के डॉक्टर ताहिर हुसैन, मदर होम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शरीक, हाफिज वसीमुल्लाह, शौकत करीम, जमाते उलेमा हिंद के हाफिज अनवर आलम, इमामबाड़ा कमेटी के फिरोज आलम ने थाना प्रभारी नरेश प्रसाद को 30 नया 4G स्मार्टफोन भेंट किया।
इस हौसले को देखते हुए श्री नरेश प्रसाद सिन्हा बहुत उत्साहित हुए और भविष्य में भी इसी तरह के काम से जुड़े रहने की अपील की। साथ ही सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
पढ़ें खास खबर–
वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।
हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।
भाजपा कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं – उलीडीह मंडल।
बिहार के गया में कोरोना बना खिलौना।