यदि आपको गाड़ी चलानी आती है लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ही करा सकते हैं । वह भी केवल अपने आधार कार्ड की मदद से वह भी घर बैठे। इसके लिए दिए गए सरकारी वेबसाइट की लिंक पर जा कर आवश्यक जानकारी को भर कर की जा सकती है।
https://parivahan.gov.in/parivahan/en/content/driving-licence-0
आपको बता दें कि इस लिंक पर जा कर आधार कार्ड के पुष्टिकरण के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिसकी मंजूरी परिवहन मंत्रालय से मिल चुकी है ।
आपको यह भी बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के तहत 16 सुविधाएं ऑनलाइन की जाएंगी, जिसके द्वारा उपभोक्ता नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि से संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी।