Jamshedpur : शुक्रवार 13 अगस्त, 2021
भारत वासियों के शौर्य, धारा 370 एवं 35 ए का हटना, पूरे देश में एक विधान और एक संविधान के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने शहर वासियों के साथ मिलकर प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में शौर्य यात्रा का कार्यक्रम करती आ रही है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सेना के पराक्रम को प्रोत्साहित करना एवं शहर वासियों में देश भक्ति की भावना जगाना है। इस बर्ष कोरोना के गाइडलाइन का विधिवत पालन करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर शौर्य यात्रा के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती का कार्यक्रम: दिनांक 14 अगस्त दिन शनिवार को संध्या 5:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान, आमबागान, साकची में रखा है।
आज की बैठक प्रीतम पार्क पटेल नगर स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम की तैयारी पर फाइनल चर्चा की गई एवं शौर्य यात्रा समिति ने सभी देशभक्तों से कार्यक्रम में मास्क लगा कर आने एवं शामिल होने का निवेदन किया है।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, दिनेश सिंह, विजय तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, अमित कुमार, सतनाम सिंह, सुरेंद्र नाथ मौर्या, कोमल दुबे, अजय कुमार यादव, विवेक कुमार, अशोक शर्मा, अश्विन कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामजीत प्रसाद, जयदीप दास और मिथिलेश सिंह शामिल हुए।
पढ़ें खास खबर–
रक्षा मंत्री ने लगातार 11 बार ट्वीट करते हुए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ की महत्ता को बतलाया।