जमशेदपुर | झारखण्ड
श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार दिनांक 27.02.2023 को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद के सभागार में Women lead Start Up Enterpreneur को बढ़ावा देने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया।
स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज अंतर्गत विभिन्न मापदंड
1.Social Inclusion
2.Zero Dump
3.Plastic Waste Management
4.Transperancy
को ध्यान में रखते हुए उद्यम करने पर चर्चा की गई। आशा शर्मा एवं सुलेखा चौधरी द्वारा बेकार पड़ी वस्तुओं/कबाड़ आदि से प्रदर्शिनी करने वाले सजावटी सामान एवं उपयोगी वस्तु को तैयार कर बेची जाती है जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।इसी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के मध्य आशा शर्मा एवं सुलेखा चौधरी ने अपने अनुभव साझा किया ।
आशा शर्मा द्वारा न्यूज़ पेपर से बने सजावट के सामान एवं कंस्ट्रक्शन की चीजों का इस्तेमाल कर घर के सजावट का सामान एवं अपने बगीचे की सुंदरता को बढ़ावा देने हेतु पुराने पड़े खिलौने एवं कंस्ट्रक्शन की चीजों का उपयोग कर किस तरह हम अपने बगीचे को सुंदर बना सकते हैं। दूसरी ओर सुलेखा चौधरी द्वारा किस तरह फल एवं सब्जी बीज का उपयोग कर घर के सजावट का सामान राखी एवं गले का हार बनाने के तरीके को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ अपने अनुभव को साझा किया। एवं इस तरीके के कार्य से जुड़ने की अपील की गई इसमें किसी भी तरीके का प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया एवं इस तरीके के कार्यों को आगे बढ़ावा देने हेतु सभी महिलाओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य –
आसपास ऐसी चीजें जो कबाड़ के रूप में है उसे एक सकारात्मक सोच के साथ पुनः उपयोग करने की सोच पैदा करना जिससे शहर में कबाड़ की चीजें खत्म हो और स्वच्छता का नया आयाम गढ़ा जाए। मौके पर जुगसलाई नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, हित नारायण सिंह, अमृता साक्षी, स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर चंद्र लता जैन, सुनीता शर्मा, आशा शर्मा स्वयं सहायता समूह की ममता सिंह, इंदु कुमारी, आरती कुमारी एवं महिलाएं उपस्थित थीं।