TNF News
पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एवं एसआर रूंगटा ग्रुप के द्वारा प्रायोजित 14वी पदमा बाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता

चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एवं एसआर रूंगटा ग्रुप के द्वारा प्रायोजित 14वी पदमा बाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो चक्र का खेल खेला गया। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि चौथे राउंड के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त राजेश कुमार ने कुश मुंद्रा को, एवं मनीष शर्मा ने आदित्य वर्धन शर्मा को सफेद मोहरों से हराया, तीसरी बोर्ड पर कमल किशोर देवनाथ और विश्वदीप ठक्कर के बीच एक रोमांचक मुकाबले चला और अंत में बराबरी पर रुका।
Read More : विकास के लिए सड़क व पुल-पुलिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : मंत्री दीपक बिरुवा
पांचवें राउंड के अहम मुकाबले में बोर्ड नंबर वन पर राजेश कुमार और मणिदीप मुखी का मुकाबला बराबरी पर रहा वही बोर्ड नंबर 2 पर मनीष शर्मा व तनिष्क कुमार का भी मुकाबला बराबरी पड़ रहा। बोर्ड नंबर 3 पर सफेद मोहरों से खेलते हुए शत्रुघ्न सिंह ने विश्वदीप ठक्कर को हराया। अभी तक 5 राउंड की समाप्ति के बाद 4,5 अंक बनाकर राजेश कुमार मनीष शर्मा मणिदीप मुखी तनिष्क कुमार एवं शत्रुघ्न सिंह शीर्ष पायदान पर जमे हुए हैं। कल छठे राउंड का खेल सुबह 8:00 बजे शुरू किया जाएगा।
रविवार को तीन चक्र का खेल खेला जाएगा इसके पश्चात शाम 4:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब में किया जाएगा। प्रतियोगिता को संचालित करने में अहम भूमिका अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर जयंत कुमार भुइयां,जुएल गगराई, हर्ष शर्मा निभा रहे है।